ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत,पुलिस जुटा रही पहचान के लिए सबूत
बैतूल।बैतूल भोपाल रेल रूट पर शनिवार शाम दो युवकों के ट्रेन से कटकर मौत होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद ट्रैकमैन ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पहचान जटाने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल, यह घटना बैतूल के शाहपुर में माचना नदी के पुल के पास शाम को घटित हुई है। रेलवे ट्रैक के निरीक्षण पर निकले रेलकर्मी ने दोनों युवकों के शवों को क्षत विक्षत हालत में देखा। जिसकी तत्काल उन्होनें जीआरपी को सूचना दी । जीआरपी पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आए हैं या फिर वे आत्महत्या के इरादे से यहां पहुंचे थे। एक युवक का शव ब्रिज पर पड़ा मिला है जबकि दूसरे का शव 30-40 फीट दूर ब्रिज के बाद पड़ा मिला है। हालांकि जानकारी मिली है कि युवक करीबी गांव कोटमी से आये थे। मौके से उनके बैग भी बरामद हुए हैं।