ओपनिंग सेरेमनी में तिरंगा लेकर उतरे कश्मीर के मोहम्मद आरिफ खान
बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में 24वें विंटर ओलिंपिक गेम्स का जोरदार तरीके से आगाज हो गया है। आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रमों से सजी ओपनिंग सेरेमनी के साथ विंटर ओलिंपिक्स की शुरुआत हुई। इस दौरान भारतीय खेल प्रेमियों के लिए भी गर्व का पल रहा, जब इन खेलों में देश को रिप्रजेंट कर रहे मोहम्मद आरिफ खान तिरंगा लेकर ओपनिंग सेरेमनी के मार्च पास्ट में उतरे।
भारत की ओर से सिर्फ मोहम्मद आरिफ खान ने ही विंटर ओलिंपिक्स के लिए क्वालिफाई किया है। वे दो इवेंट्स स्लैलम और जाइंट स्लैलम में हिस्सा लेंगे। वह ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वज वाहक रहे और बीजिंग में भारत का तिरंगा लहराया।
बता दें कि विंटर ओलिंपिक्स ऐसा मेगा इवेंट है, जिसमें सभी खेल बर्फ पर खेले जाते हैं। 20 फरवरी तक चलने वाले इस इवेंट में चीन, अमेरिका, भारत सहित 91 देश शिरकत कर रहे हैं। आइए आपको ओपनिंग सेरेमनी की झलकियां फोटो के जरिए दिखाते हैं।