पिता राजेश खन्ना के जन्मदिन पर भावुक हुईं ट्विंकल
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनके इस बर्थडे पर उनके पति और एक्टर अक्षय कुमार ने वेकेशन की फोटो शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है। इस समय दोनों मालदीव में वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं। ट्विंकल एक्ट्रेस के साथ-साथ राइटर, इंटीरियर डिजाइनर और एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं।
अक्षय कुमार ने पत्नी को किया विश
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जो फोटो शेयर की है उसके कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे साथ आपका साथ है, इसलिए जिंदगी की मुश्किलों से लड़ना आसान हो जाता है। हैप्पी बर्थडे टीना। ट्विंकल को टीना के नाम से भी जाना जाता है।’
ट्विंकल ने बर्थडे पर किया पिता को याद
ट्विंकल ने अपने बर्थडे पर अपने पिता को याद करते हुए अपने बचपन की फोटो शेयर की है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘वो हमेशा कहते थे कि मैं उनके लिए बेस्ट गिफ्ट हूं। क्योंकि मैंने उनके बर्थडे के ही दिन इस दुनिया में आई थी। एक छोटा तारा गैलेक्सी के सबसे बड़े तारे को देख रहा है। ये हमारे साथ का दिन है, अभी भी और हमेशा रहेगा।’
2001 में हुई थी शादी
अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात एक मैग्जीन के फोटो शूट के समय हई थी। दोनों 17 जनवरी 2001 को शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों एक बेटे आरव और एक बेटी नितारा के पेरेंट्स हैं।
अक्षय का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय ‘अतरंगी रे’ 2021 की लास्ट रिलीज फिल्म है। अगले साल वह ‘पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतू’ और ‘OMG 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।