IND vs NZ कानपुर टेस्ट LIVE:पटरी पर लौटी भारतीय गेंदबाजी
कानपुर। कानपुर में जारी भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। तीसरे दिन की शुरुआत कीवी टीम ने दूसरे दिन के अपने स्कोर 129/0 के आगे से की और अबतक 101 ओवर तक NZ 3 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना चुका है। न्यूजीलैंड फिलहाल भारत से 119 रन पीछे है। टॉम ब्लंडेल 4 और टॉम लाथम 94 के स्कोर पर नाबाद है। मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
केन-रॉस हुए फेल
लंच से ठीक पहले उमेश यादव ने कीवी कप्तान केन विलियम्सन (18) को LBW आउट कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। दूसरे विकेट के लिए केन और लाथम ने 117 गेंदों पर 46 रन जोड़े। NZ का तीसरा विकेट अक्षर पटेल ने रॉस टेलर (11) कर हासिल किया। अक्षर ने अपने अगले ही ओवर में हेनरी निकोल्स (2) को LBW आउट किया।
अंपायर और अश्विन के बीच कहासुनी
77वें ओवर में मैदान पर आर अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच बहस देखने को मिली। अंपायर अश्विन को गेंदबाजी करने से रोक रहे थे। उनका कहना था कि अश्विन गेंदबाजी करते समय उनके सामने आ रहे हैं। वहीं, अश्विन का कहना था कि वो कोई नियम नहीं तोड़ रहे हैं। बवाल यहां तक पहुंच गया कि कप्तान रहाणे और कोच राहुल द्रविड़ को भी इस बहस के बीच में कूदना पड़ा। द्रविड़ मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से इस बारे में बात करने गए।
LBW अपील पर बचे लाथम
73वें ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन ने लाथम के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर नितिन मेनन ने लाथम को नॉटआउट दिया। अश्विन विकेट को लेकर पूरी तरह से संतुष्ठ थे, लेकिन भारतीय टीम ने रिव्यू न लेने का निर्णय लिया। हालांकि बाद में बॉल ट्रैकिंग में साफ दिखा कि लाथम LBW थे। भारत अगर रिव्यू ले लेता, तो लाथम पवेलियन में होते। अश्विन इसके बाद काफी गुस्से में भी नजर आए। बता दें कि दूसरे दिन के खेल में अंपायर ने लाथम को तीन बार आउट दिया हर बार वे नॉटआउट रहे। जब नॉट आउट दिया तो वे आउट थे।
DRS पर मिला पहला विकेट
लंबे इंतजार के बाद आर अश्विन ने टीम इंडिया को पहला सफलता दिलाई। अश्विन ने 67वें ओवर की पहली गेंद पर विल यंग (89) का विकेट लिया। यंग अश्विन की नीची गेंद पर भरत के पीछे जाकर खेलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए केएस भरत के दस्तानों में पहुंची। टीम इंडिया ने अपील की, लेकिन अंपायर ने कीवी ओपनर को आउट नहीं दिया। इसके बाद विकेटकीपर केएस भरत के कहने पर रिव्यू लिया गया और अश्विन भी विकेट के लिए पूरे आश्वस्त नजर आए। रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद यंग के बल्ले का हल्का सा किनारा लेते हुए भरत के गलव्स में गई थी।
इस विकेट के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वसीम अकरम (414) की बराबरी पर आ गए हैं।