PM पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे, 400 kmph की रफ्तार से उतरेंगे प्लेन
सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में सुल्तानपुर में एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। यह यूपी का तीसरा रनवे वाला एक्सप्रेस-वे है, जहां लड़ाकू विमान लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे। इससे पहले आगरा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान उतर चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल से लगभग 10 किलोमीटर का एरिया सुरक्षा घेरे में होगा।
कूरेभार के अरवलकीरी करवत में एक्सप्रेस वे पर बनाई एयर स्ट्रिप के पास प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होगी। इससे पहले सोमवार को CM योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया। CM ने कहा कि मंगलवार का दिन पूर्वांचलवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। यह एक्सप्रेस-वे प्रदेश की 8 करोड़ जनता के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा।
कूरेभार के अरवलकीरी करवत में एक्सप्रेस वे पर बनाई एयर स्ट्रिप के पास प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होगी। इससे पहले सोमवार को CM योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया।
कूरेभार के अरवलकीरी करवत में एक्सप्रेस वे पर बनाई एयर स्ट्रिप के पास प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होगी। इससे पहले सोमवार को CM योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया।
ये है कार्यक्रम
दोपहर 1.10 बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचेंगे PM
दोपहर 1.55 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
जनसभा को संबोधित करेंगे।
3.25 बजे एयर स्ट्रिप पर एयर शो होगा।
फाइटर प्लेन का एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन होगा।
4 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे PM।
रूट डायवर्जन प्लान
अंबेडकरनगर, आजमगढ़ व जौनपुर से आने वाली भीड़ को सेमरी पीढ़ी मार्ग से गुजारा जाएगा। इस मार्ग के बड़े वाहनों की पार्किंग कोड़री के पहले होगी व छोटे वाहनों की लोलीगंज करौता में होगी।
अमेठी, अयोध्या, लखनऊ, हलियापुर, बल्दीराय व धनपतगंज से भीड़ लाने वाले वाहनों की पार्किंग गुप्तारगंज एक्सप्रेस-वे के पहले सर्विस रोड से सेउर चमुरखा में कराई जाएगी।
सुल्तानपुर से जनसभा में भीड़ को लेकर पहुंचने वाले वाहनों की पार्किंग गुप्तारगंज टोल प्लाजा व अंडरपास से गुजरते हुए एक्सप्रेस-वे पर होगी।
वीआईपी व मीडिया कर्मियों के मार्ग का निर्धारण कूरेभार पीढ़ी रोड पर गलिबहा से जफरापुर होते हुए आगे कराया जाएगा।
भीड़ के सभी रूटों के छोटे वाहनों को लोलीपुर में पार्किंग होगी।
जनसभा में आने वाले वाहनों के लिए सेऊर, जफराबाद गांव के किसानों से करीब 24 एकड़ जमीन को अस्थाई तौर पर अधिग्रहित किया गया है।
एक हजार बसों को एक्सप्रेसवे पर खड़ा कराया जाएगा।
बची एक हजार बसों की सेऊर व जफराबाद गांव में पार्किंग होगी।
प्राइवेट वाहनों के लिए अलग से रूट निर्धारित किया गया है।
अधिकतर वाहनों को बरोला व कोडरी गांव के बीच मंच से करीब दो किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय के पास खाली पड़ी जमीन में खड़ा कराया जाएगा।
जनसभा स्थल, लोकार्पण स्थल, एयर स्ट्रिप तक फायर ब्रिगेड की 9 दमकल गाड़ियां लगाई गई हैं। अयोध्या, प्रयागराज,
जनसभा स्थल, लोकार्पण स्थल, एयर स्ट्रिप तक फायर ब्रिगेड की 9 दमकल गाड़ियां लगाई गई हैं। अयोध्या, प्रयागराज, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, लखनऊ, अंबेडकर नगर से दमकल गाड़ियां मंगवाई गई हैं। 17 एंबुलेंस लगाई गई हैं। लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी हैं।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, अनुराग ठाकुर, सांसद मेनका गांधी, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आने वाले सभी जिलों के सांसद पीएम के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मोदी की सभा में शामिल होने के लिए करीब 2 लाख लोगों को लाया जाएगा। इतने लोगों को लाने-ले जाने के लिए सुल्तानपुर के DM ने 2 हजार बसें उपलब्ध कराने को कहा था। सुल्तानपुर के DM की तरफ से रोडवेज के प्रबंध निदेशक को बसों का इंतजाम करने के लिए पत्र लिखा गया, यानी सरकारी खर्च से यह कार्यक्रम कराया जा रहा है। बसों पर खर्च होने वाली रकम का भुगतान उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) करेगा।
इन जिलों से आएगी भीड़
अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, आजमगढ़ और गाजीपुर तक से कार्यक्रम में भीड़ लाई जाएगी। जिले में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी डीपीआरओ को दी गई है। डीपीआरओ ने ग्राम प्रधानों को भीड़ का दायित्व सौंपा है।