जंगल में महिला और बच्चे की लाश मिली:जांच में जुटी पुलिस
भोपाल। भोपाल के रातीबड़ इलाके के समसगढ़ से होते हुए कठोतिया की तरफ जाने से वाले जंगल में महिला और बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों की लाश करीब 10 दिन पुरानी हैं। पुलिस ने हत्या से इंकार नहीं किया है। हालांकि, पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो सकी है।
थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि रविवार शाम वन रक्षक राधेश्याम जाटव ने गश्त के दौरान देखा कि कठोतिया के जंगल के बीच नाले में महिला और बच्चे की लाश पड़ी है। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले में चार-चार फीट की दूरी पर महिला और बच्चे की लाश बरामद कर पीएम के लिए भेजा। थाना प्रभारी सुधेश ने बताया कि लाश बुरी तरह से सड़ चुकी हैं। शरीर के अवशेष पानी की तरफ आसपास फैल चुके थे।
मौके पर खून के धब्बे, हथियार नहीं मिले
हुलिए से महिला मध्यम वर्ग परिवार की नजर आ रही है। उसकी उम्र करीब 25-27 वर्ष के आसपास होगी। जबकि बच्चे की उम्र करीब 8 महीने होगी। लाश सड़ जाने की वजह से शरीर पर हमले के निशान नजर नहीं आए। इसके साथ ही आसपास खून के धब्बे या किसी तरह का हथियार पुलिस को नहीं मिला है। अनुमान है कि दोनों की हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए जंगल में फेंका गया होगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।