फडणवीस ने फोड़ा बम:मलिक की कंपनी ने मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों से जमीन खरीदी
मुंबई। एक ड्रग पैडलर के साथ पत्नी का नाम जोड़ने से नाराज महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस ने कुछ दिन पहले कहा था कि नवाब मालिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध है और दिवाली बाद वे बम फोड़ेंगे। – Dainik Bhaskar
एक ड्रग पैडलर के साथ पत्नी का नाम जोड़ने से नाराज महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस ने कुछ दिन पहले कहा था कि नवाब मालिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध है और दिवाली बाद वे बम फोड़ेंगे।
ड्रग्स मामले में NCB और NCP की शुरू हुई लड़ाई अब BJP तक पहुंच चुकी है। एक ड्रग पैडलर के साथ पत्नी का नाम जोड़ने से नाराज महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके NCP नेता नवाब मलिक पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मलिक की कंपनी ने उन लोगों से जमीन खरीदी है जो 1993 के मुंबई ब्लास्ट के आरोपी है। यह जमीन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी है।
फडणवीस ने कुछ दिन पहले कहा था कि नवाब मालिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं और दिवाली बाद वे बम फोड़ेंगे। कुछ देर बाद नवाब मलिक ने भी PC बुलाई है। माना जा रहा है कि वे फडणवीस के आरोपों पर जवाब दे सकते हैं।
मलिक ने फडणवीस पर लगाए थे गंभीर आरोप
अल्पसंख्यक मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने सनसनीखेज आरोप लगाया था कि राज्य में ड्रग केस के मास्टरमाइंड देवेंद्र फडणवीस हैं। मलिक ने आरोप लगाया था कि नीरज गुंडे नाम का व्यक्ति फडणवीस सरकार में सचिन वझे की तरह उगाही का काम करता था और उसे पूर्व CM का संरक्षण प्राप्त था। आरोप के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस उसके घर जाते थे।
मलिक ने कहा था कि नीरज गुंडे पिछली सरकार का दलाल है, यह दलाल मुझ पर आरोप लगा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री CM के केबिन में जाने की जगह नीरज के चेंबूर वाले घर में जाया करते थे। नीरज का सभी सचिवों के दफ्तरों में सीधे आना-जाना था।
मलिक के खिलाफ SC/ST एक्ट में केस दर्ज करने की शिकायत
इस बीच नवाब मलिक लगातार NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर नए-नए आरोप मढ़ रहे हैं। अब वानखेड़े परिवार ने पलटवार करते हुए उन पर SC/ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ FIR दर्ज कराने की मांग भी की गई है। इससे पहले वानखेड़े के परिवार ने मलिक पर बॉम्बे हाईकोर्ट में 100 करोड़ का मानहानि केस ठोका है। इस पर उन्हें आज जवाब दाखिल करना है।
समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने ओशिवारा के ACP के पास मलिक के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत परिवार की जाति के बारे में झूठे आरोप लगाने की शिकायत दर्ज कराई है। वानखेड़े फैमिली की डिमांड है कि मलिक के खिलाफ FIR दर्ज हो।
राज्यपाल से मिलेगा वानखेड़े का परिवार
मलिक के आरोपों के बीच वानखेड़े के पिता, उनकी बहन और पत्नी आज शाम महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। वे नवाब मलिक द्वारा लगाए आरोपों पर अपनी सफाई पेश करेंगे। साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।