विजयवर्गीय ने आस्था वृद्धाश्रम में बांटी खुुशियां:बुजुर्गों के साथ दो घंटे बिताए
इंदौर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हर साल की तरह इस बार भी दीपोत्सव पर वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया तथा उनके साथ दो घंटे बिताए। ऐसे ही उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ भी दीपावली की खुशियां बांटी तथा उनकी हौसला अफजाई की। अपने बीच विजयवर्गीय को पाकर बुजुुर्ग व दिव्यांग बच्चे काफी गदगद हुए और एक पारिवारिक माहौल पाया।
बुजुर्गों, महिलाओं तथा बच्चों खासकर दिव्यांगों के प्रति मानवीय संवेदनाएं रखने वाले विजयवर्गीय हर दीपावली व खास मौकों पर परदेशीपुरा स्थित आस्था वृद्धाश्रम जरूर जाते हैं। इस बार भी वे गए और उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने बुजुर्गों से उनकी कुशलक्षेम पूछी और व्यवस्था को लेकर बात की। बुजुर्गों ने उन्हें बताया कि यहां उनका काफी ध्यान रखा जाता है। समय-समय पर चाय-नाश्ता, दवाइयां आदि दी जाती है। इस पर विजयवर्गीय ने संतोष जताया।
कुछ देर बाद वे यहीं स्थित विशेष गृह में दिव्यांग बच्चों से मिले। विजयर्गीय यहां भी काफी देर तक रहे और बच्चों के साथ अंताक्षरी खेली। इस दौरान बच्चों ने भी बहुत से गीत सुनाए। विजयवर्गीय के गीत के दौरान बच्चों ने नृत्य भी किया तो कुछ बुजुर्ग भी थिरके। करीब दो घंटे रहने के दौरान बुजुर्ग भी अपना दुखदर्द भूले और काफी खुश हुए। इस मौके पर विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व पार्षद राजेंद्र राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता थे। विजयवर्गीय व मेंदोला ने बुजुर्गों व बच्चों को मिठाइयां खिलाई व बच्चों को उपहार भेंट किए। बाद में सहभोज भी हुआ। जाते-जाते विजयवर्गीय ने विश्वास दिलाया कि वे यहां लगातार आते रहेंगे और उनके साथ समय बिताएंगे।