धनतेरस आज: कर्मचारियों को मिला 100 करोड़ वेतन
बैतूल।पांच दिनी दीपोत्सव मंगलवार से शुरू होगा। पहले दिन धनतेरस पर करोड़ों का कारोबार होने का अनुमान है। बैतूल का दीपावली बाजार कृषि पर निर्भर रहता है। विगत एक माह से मंडी में सोयाबीन, मक्का सहित अन्य उपज की बंपर आवक के चलते करीब 40 करोड़ का अनाज बिका है, वहीं 90 प्रतिशत 13 हजार कर्मचारियों को 100 करोड़ का वेतन भी धनतेरस के पहले हो चुका है। इससे धनतेरस पर कपड़ा, इलेक्ट्राॅनिक्स, सराफा, बर्तन, जमीन, किराना सहित अन्य में जमकर खरीदी का अनुमान है।
दीपावली को लेकर हर वर्ग में खासा उत्साह है। पुष्य नक्षत्र से ही बाजार में उछाल आ गया था। व्यापारियों ने भी डिमांड के अनुसार माल दुकानों में सजा लिया है। मिट्टी के दीपक से लेकर इलेक्ट्राॅनिक्स, सराफा, कपड़ा, बर्तन, किराना व अन्य दुकानदारों को जमकर कारोबार होने का अनुमान है। शहर के कोठीबाजार, गंज, सदर सहित अन्य क्षेत्रों में छोटी- बड़ी दुकानों में ग्राहकों की भीड़ दिखाई दे रही है। आज धनतेरस पर दुकानों में पैर रखने तक की जगह नहीं रहेगी।