टी-20 वर्ल्ड कप :ड्वेन ब्रावो की 1 गेंद पर बने 10 रन, फैंस देखते रह गए
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ICC ने शेयर किया है। मैच के दौरान वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के एक गेंद पर 10 रन बन गए।
बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर में ब्रावो गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने वाइड फेंकी। गेंद लेग स्टंप से बहुत बाहर थी और चौके के लिए चली गई। ऐसे में बिना गेंद ही 5 रन बन गए।
अगली गेंद पर बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास ने शानदार चौका जड़ दिया। अब एक गेंद पर 9 रन हो गए थे। ब्रावो अगली गेंद पर कोई गलती नहीं करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने ऑफ स्टंप के थोड़ी बाहर गेंद फेंकनी चाही। लेकिन ये गेंद वाइड हो गई। ऐसे में ब्रावो ने 1 गेंद पर 10 रन दे दिए। बांग्लादेश ने इस पूरे ओवर से कुल 15 रन बटोरे। इस वीडियो पर दर्शक खूब मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
मैच में क्या हुआ?
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 3 रनों से हरा दिया। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए WI ने 142/7 का स्कोर बनाया। निकोलस पूरन (40) टॉप स्कोरर रहे। BAN के लिए मेंहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट चटकाए।
आखिरी दो ओवर में बदल गया मैच
143 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश को जीत के लिए फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन आखिर के दो ओवरों में पूरे खेल की तस्वीर बदल गई। 12 गेंदों पर बांग्लादेश को 22 रनों की दरकार थी, लेकिन 19वें ओवर में ड्वेन ब्रावो ने 1 विकेट लेते हुए सिर्फ 9 रन खर्च किए। अब टीम को 6 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 9 रन ही बना सकी और मुकाबला 3 रन से हार गई। वेस्टइंडीज के लिए आखिरी ओवर आंद्रे रसेल ने किया।