इमरान हाशमी बोले-ज्यूइश कल्चर और हॉरर सीन्स की कोरियोग्राफी देखकर साइन की ‘डिबुक’
भोपाल। इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म “डिबुक’ साउथ की सुपरहिट फिल्म “इजरा’ की रीमेक है। अपने करियर में 5वीं बार किसी हॉरर फिल्म पर काम कर रहे इमरान ने इस फिल्म से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। साथ ही अपने करियर पर भी चर्चा की है।
क्या सोचकर किसी हॉरर थ्रिलर फिल्म को हां कहते हैं?
सबसे पहले तो यह देखता हूं कि फिल्म में नयापन क्या है। आप ऑडियंस को क्या नया पेश कर रहे हैं। ‘डिबुक’ में हम ऑडियंस के लिए ज्यूइश कल्चर का इंटरप्रिटेशन लेकर आए हैं। ये एक नई बात है। हमारे देश में अब तक इस थीम पर कोई फिल्म नहीं बनी है। दूसरा फिल्म में किस तरह के हॉरर मोमेंट्स रहेंगे और डायरेक्टर इन सीन को किस तरह से कोरियोग्राफ करेंगे यह बहुत मायने रखता है। क्योंकि अगर हॉरर फिल्म में हॉरर सीन ही सक्सेफुल नहीं होंगे तो वैसे ही फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आएगी।
क्या इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले ओरिजनल फिल्म “इजरा’ देखी थी?
मैंने काफी पहले ओरिजनल फिल्म देखी थी और स्क्रिप्ट तो अभी सुनी है, इसलिए बहुत दूर-दूर तक वो मेरे जहन में नहीं थी। इसके अलावा हमने स्क्रिप्ट में काफी बदलाव भी किए हैं, इसलिए भी मैं ओरिजनल फिल्म देखकर कन्फ्यूज नहीं होना चाहता था। ऐसे में मैं स्क्रिप्ट के मुताबिक ही चला।
फिल्म में ऐसा क्या है जो इसे बाकी हॉरर फिल्मों से अलग बनाता है?
ऐसी बहुत सारी चीजे हैं। ज्यूइश कल्चर वाले सीन देखकर आप चौंकेंगे। स्टोरी बहुत अच्छी है। इसमें कई चीजों का मेल है। बहुत सारे और बेहतरीन तरीके से कोरियोग्राफ किए गए सीन हैं।
हॉरर फिल्म के थिएटर में रिलीज न होने पर कितना निराश हैं?
थिएटर्स के जैसा डर वाला माहौल तो घर पर भी बना सकते हैं। बाकी इसका साउंड डिजाइन हमने खास ओटीटी के लिए किया है। मैं इस बात को मिस नहीं कर रहा कि काश यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज होती। उल्टा मैं खुश हूं कि इसे कई देशों के लोग देख सकेंगे। यह एक इंटरनेशनल लेवल की ही फिल्म है।
फिल्म की शूटिंग के दौरान कैसा माहौल था कोई किस्सा बताइए?
जिन रियल लोकेशंस पर हमने शूट किया है वो लोकेशंस ऐसे थे जहां पर आपको एक अजीब फीलिंग आती ही थी। ऐसा लगता था कि वाकई वहां किसी की मौजूदगी है। कई लोकेशंस ऐसे थे जहां किसी ने पहली बार शूट किया है। इसके अलावा फिल्म के सेट पर जिस तरह की लाइटिंग होती थी उसमें सीन शूट करना काफी डरावना था।
आपने लंबे समय से कोई रोमांटिक फिल्म नहीं की है? क्या इमेज को चेंज करने की कोशिश है या मन भर गया?
ऐसी बात नहीं है कि मैं रोमांटिक फिल्में नहीं करना चाहता पर मुझे इस जोनर में अच्छी फिल्में ऑफर नहीं हो रही हैं। मैंने हाल ही में कई रोमांटिक स्क्रिप्ट रिजेक्ट की हैं। इस बीच जब कोई नई तरह की फिल्म मिलती है तो मैं मना नहीं करता। “डिबुक’ इस तरह की ही अलग फिल्मों में से एक है।
करियर में ‘राज’ और ‘जन्नत’ समेत कई सीरीज कर चुके हैं, कौन सी सबसे करीब रही है और क्यों?
मेरे ख्याल से ये सभी फिल्में मेरे करीब रही हैं क्योंकि मैंने इन सभी को अपना वक्त दिया और मेहनत की है। इसके अलावा इन फिल्मों से जुड़े लोगों से आपका अलग अचैटमेंट हो जाता है। तो चाहे “जन्न्त’ हो या “राज’ सीरीज हो। मेरे करियर में सभी की काफी अहमियत रही है।
काफी हैवी वर्क आउट कर रहे हैं इन दिनों, क्या सलमान को भी फेल करने का इरादा है?
ये बॉडी मैं अपने लिए बना रहा हूं। किसी फिल्म या किसी और वजह से नहीं बना रहा हूं। मैंने लॉकडाउन में एक ट्रेनर को हायर किया और फिर उसके बाद से अब बॉडी बिल्डिंग मेरी लाइफ का हिस्सा बन गई है। मैं इसे हमेशा जारी रखूंगा। ये ऐसा नहीं है कि मैंने आज बॉडी बना ली और कल को मैं वर्क आउट करना छोड़ दूं। तो ये सब सिर्फ इसलिए कि मेरा फोकस फिटनेस पर है।