दो नकबजनी के मामलों में खुलासा:18 साल का आरोपी गिरफ्तार
बैतूल। बैतूल पुलिस ने दो नकबजनी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान छिंदवाड़ा के चांदामेटा परासिया निवासी 18 वर्षीय अंकित उर्फ भूत के रूप में हुई है।
पहली वारदात 20 नवंबर 2024 को पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में हुई। यहां विजय कामथकर के शासकीय क्वार्टर से दिन के समय जेवरात चोरी किए गए। दूसरी वारदात 12 फरवरी 2025 को कस्तूरी बाग मैरिज लॉन में हुई। धनश्याम झाड़े की पुत्री की शादी में स्टेज पर रखे बैग से जेवर चोरी कर लिए गए।
सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट से ली मदद
पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों की जांच की। सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी ने घटनास्थलों से साक्ष्य जुटाए। तकनीकी विश्लेषण के बाद आरोपी अंकित को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को न्यायालय में पेश किया
आरोपी से दोनों वारदातों में चोरी किए गए 2 लाख 50 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। गया है। इस मामले में शामिल तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की।