खुद को गौरवी संस्था का वकील बताता था आरोपी
भोपाल। खुद को वकील बताकर युवक ने बिजली कंपनी के एक सहायक यंत्री (एई) से 40 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी ने एई को भरोसा दिलाया था कि पत्नी से चल रहे विवाद को खत्म करवाकर समझौता करवा दूंगा।
बाद में पता चला कि आरोपी उसकी पत्नी का परिचित है। हबीबगंज पुलिस ने एई हेमराज शाक्य की शिकायत पर आरोपी अभिषेक उपाध्याय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। टीआई संजीव चौकसे ने बताया कि हेमराज की शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी से अनबन शुरू हो गई। उन्होंने यह बात अपने परिचित अभिषेक से शेयर की। इसके बाद आरोपी ने हेमराज को कॉल कर खुद को गौरवी परामर्श केंद्र के पैनल का वकील बताया। कहा- आपकी पत्नी शिकायत करने थाने गई थीं। समझौते का झांसा देकर हेमराज से 40 हजार रुपए ठग लिए।