स्कूली छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की:बात न करने पर परिजनों की हत्या की धमकी
इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 15 वर्षीय छात्रा से दोस्ती करने के बाद उसे परेशान करने और धमकी देने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान शुभम सोलंकी के रूप में हुई है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2024 में उसकी इंस्टाग्राम पर शुभम सोलंकी से पहचान हुई थी। कुछ समय तक सामान्य बातचीत के बाद शुभम ने उसे प्रपोज किया। छात्रा ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया और कहा कि वह सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रहना चाहती है। इस पर आरोपी ने गुस्से में आकर धमकी दी कि यदि उसने बात करना बंद किया तो वह उसके भाई और पिता की हत्या करवा देगा।
धमकियों से डरकर छात्रा कुछ समय तक उससे मैसेज पर बात करती रही। इसके बाद आरोपी ने घर वालों के मोबाइल नंबर पर बात करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, वह कोचिंग जाते समय रास्ते में उसका पीछा करता और घर की छत पर आते ही इशारेबाजी करता था।
पीड़िता ने बताया कि रविवार को जब वह अकेली थी, तब शुभम ने उसे फिर धमकी दी कि यदि उसने मोबाइल पर बात नहीं की तो वह उसके माता-पिता को जान से मार देगा। लगातार मिल रही धमकियों और परेशानियों से तंग आकर छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिवार थाने पहुंचा और शुभम सोलंकी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
तेजाजी नगर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
आशा कार्यकर्ता का पीछा करता था युवक, केस दर्ज
गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक आशा कार्यकर्ता से छेड़छाड़ और पीछा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक मुकेश खुपराव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था और बुरी नीयत से घूरता था।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता शादीशुदा है और इलाके में आशा कार्यकर्ता के रूप में काम करती है। उसने बताया कि मुकेश पुत्र राजू खुपराव लगातार उसका पीछा करता है। कई बार उसे मना किया गया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
शनिवार को जब पीड़िता अपने घर से बाहर निकल रही थी, तब आरोपी घर के बाहर खड़ा हो गया और उसे घूरने लगा। जब वह ऑटो रिक्शा की ओर बढ़ी, तो मुकेश उसका पीछा करने लगा। पीड़िता ने बीच रास्ते में उसे रोका, तो आरोपी ने धमकी दी। जब पीड़िता की सास ने भी इस हरकत को लेकर उसे फटकार लगाई, तो वह उन्हें भी धमकाते हुए वहां से चला गया।
घटना के बाद पीड़िता ने रात में अपने पति को पूरी जानकारी दी। रविवार को वह परिजनों के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। गांधी नगर पुलिस ने आरोपी मुकेश के खिलाफ छेड़छाड़ और पीछा करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।