PAK को लगातार छठवीं हार नहीं मिलेगी
लाहौर। टी-20 वर्ल्ड कप में आज ‘मुकाबलों का मुकाबला’ खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। दोनों देशों में क्रिकेट फीवर हाई है। पाकिस्तान में वुमन क्रिकेट फैन्स तमाम उम्मीदें लगाकर बैठी हैं। उन्हें लगता है कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम 14 साल का सूखा खत्म करेगी, वनवास खत्म होगा और पाकिस्तान जीतेगा।
एक्साइटमेंट लेवल हाई
बाबर आजम के शहर लाहौर की एक कॉलेज स्टूडेंट कहती हैं- एक्साइटमेंट लेवल तो बहुत हाई है। हम सब साथ बैठकर मैच देखना चाहते हैं। इंशाअल्लाह, पाकिस्तान जीतेगा और हम उसे सपोर्ट करने के लिए यहां मौजूद हैं। शोएब मलिक मेरा फेवरेट है और उसी से उम्मीदें हैं।
एक और स्टूडेंट कहती हैं- ये सही है हम वर्ल्ड कप में इंडिया से पांच बार हार चुके हैं, लेकिन उम्मीद है कि इस बार हालात जुदा होंगे। किसी एक प्लेयर से नहीं बल्कि पूरी टीम से उम्मीद है कि वो मैच जीतेंगे। अच्छी क्रिकेट खेलेंगे और अच्छे रिजल्ट्स देंगे।
दो पर दारोमदार
क्रिकेट के खुमार का जिक्र करते हुए एक यंग प्रोफेश्नल कहती हैं- मेरा फेवरेट तो बाबर आजम है। मोहम्मद रिजवान से भी बहुत उम्मीदें हैं। टीम इंडिया बहुत ताकतवर है, लेकिन उम्मीद है कि आज हम जीतेंगे। इसमें कोई दो राय नहीं कि ये मैच किसी जंग की तरह है। सरहद के दोनों तरफ लोग ऐसा ही मानते हैं, लेकिन ये तय है कि क्रिकेट के इस मैच में फैन्स को बहुत मजा आने वाला है।
एक और क्रिकेट लवर कहती हैं- बाबर से बहुत उम्मीदें हैं। बाकी क्रिकेट तो क्रिकेट है। अल्लाह से दुआ है कि इस बार हम ही जीतें। अगर पाकिस्तान इस दफा जीत गया तो मैं अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी करूंगी। शाहीन और फखर से बहुत उम्मीदें हैं।
आमिर को मिस करेंगे
स्कूल गोइंग एक स्टूडेंट कहती हैं- मैंने हर दफा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखा है। उम्मीद है इस बार हम जीतेंगे। मेरी पूरी फ्रेंड्स अपनी टीम को सपोर्ट कर रही हैं, इंशाअल्लाह इस बार पाकिस्तान ही जीतेगा।
एक और स्टूडेंट कहती हैं- उम्मीदें तो बाबर आजम से ही हैं, लेकिन मोहम्मद आमिर की कमी बहुत खलेगी, पिछली बार उन्होंने शानदार बॉलिंग की थी। ये बात सही है कि हम कभी इंडिया से जीते नहीं, लेकिन शायद इस बार यह सिलसिला टूटेगा। हमने 2017 में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में तो हराया था। इस बार भी हरा सकते हैं। शाहीन अच्छी बॉलिंग भी करेगा।