पीएम मोदी की आंख में बांधी काली पट्टी
इंदौर। इंदौर कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर के मुंह पर ताला लगाकर और आंखों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।
सेवादल कांग्रेस के शहर कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल और सूचना प्रकोष्ठ के गिरीश जोशी ने बताया कि मध्यप्रदेश के मंत्रियों में सेना के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने की होड़ लगी है।
पहले विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अत्यंत निंदनीय टिप्पणी की। उसके बाद डिप्टी सीएम ने सेना को प्रधानमंत्री के चरणों में नत मस्तक बताया। इतना सब होने के बाद भी प्रधानमंत्री का कुछ नहीं बोलना बताता है कि प्रधानमंत्री आज के धृतराष्ट्र बन गए हैं।
ना कुछ देख रहे हैं ना कुछ बोल रहे हैं। प्रदर्शन में पोस्टर पर ताला लगा कर और पट्टी बांध कर हमने बताया कि उनकी पार्टी के कौरव कितना भी गलत करें पीएम मोदी उन्हें कुछ नहीं बोलेंगे और ना ही उनके द्वारा किए जा रहे गलत कामों को देखेंगे।
इधर, जिला कांग्रेस एवं पार्षद दल ने भी शनिवार को मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस नेता अवनीश भार्गव, सुरजीत सिंह चड्ढा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद बागड़ी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।