युवक ने खाया जहर, मौत
बैतूल। बैतूल जिले के ग्राम एनस में 26 वर्षीय नवीन पवार ने सोमवार सुबह खेत में जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों को जानकारी मिलते ही उन्हें पहले मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नवीन मजदूरी का काम करते थे। परिवार में दो भाई और एक बहन हैं, जिनमें वह सबसे छोटा था। सोमवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। नवीन ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।