डेटिंग ऐप पर दोस्ती के बाद रेप:स्टूडेंट है आरोपी, विवाहित महिला के साथ की ज्यादती
भोपाल। डेटिंग एप के जरिए दोस्ती के बाद रेप का मामला सामने आया है। आरोपी बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र है। जबकि पीड़िता विवाहित है। पिपलानी पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि शादीशुदा 26 वर्षीय पीड़िता की दोस्ती डेटिंग एप के जरिए आरोपी अमन भारद्वाज से हुई थी। मूलत: बिहार का रहने वाला अमन रीवा के कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा है।
दोनों में बातचीत शुरू हो गई। इस आरोपी ने पीड़िता को शादी के झांसे में ले लिया। उसके झांसे में आई युवती अपने पति को छोड़ने के लिए तैयार हो गई। आरोपी अमन 4 मई को उससे मिलने भोपाल आया।
यहां होटल स्वातिक में उसे लेकर गया और ज्यादती की। लौटने के बाद उसने बातचीत बंद कर दी। युवती को यकीन हो गया कि उसके साथ धोखा हुआ है।