गोविंदा के डाउनफॉल पर बोलीं पत्नी सुनीता:कहा- उनके आसपास के लोग चापलूस हैं

गोविंदा के डाउनफॉल पर बोलीं पत्नी सुनीता:कहा- उनके आसपास के लोग चापलूस हैं

अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा कि वे अपने पति के राजनीति में शामिल होने के खिलाफ थीं। सुनीता ने बताया कि उन्हें अपने पति गोविंदा का राजनीति में आना पसंद नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों अलग-अलग घरों में क्यों रहते थे। साथ ही गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा कि गोविंदा गलत संगत में हैं, जहां लोग उन्हें सच्चाई नहीं बताते। सुनीता ने कहा कि उनके आसपास के लोग चापलूस हैं, जो सिर्फ पैसों के लिए हां में हां मिलाते हैं, जिसका उनका करियर बर्बाद हो रहा है।

भाई की बात मानकर राजनीति में आए थे गोविंदा

जूम चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए सुनीता ने साफ कहा कि वो गोविंदा के राजनीति में आने से बिल्कुल खुश नहीं थी। उन्होंने बताया कि गोविंदा ने अपने भाई की बात मानकर राजनीति जॉइन की थी, लेकिन सुनीता ने हमेशा उन्हें समझाया कि वे अपने काम पर ध्यान दें और राजनीति उनका काम नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कई एक्टर देखे हैं, लेकिन सभी सब कुछ नहीं संभाल सकते। अगर वह संसद नहीं गए, तो लोग बातें करेंगे। वही हुआ। मैंने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी। इसका असर हमारे बेटे की स्कूल लाइफ पर पड़ा। हमें सिक्योरिटी तक लगानी पड़ी।”

राजनीति का असर बेटे की लाइफ पर पड़ा

सुनीता ने बताया कि वो खुद अपनी सुरक्षा संभाल सकती हैं। सुनीता ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे भी कहा कि मैं कड़ी सुरक्षा में रहूं, लेकिन मैंने कहा कि मुझे किसी की सलाह की जरूरत नहीं है, मैं अपनी सुरक्षा खुद कर सकती हूं। मैं बंद होकर, कैदी जैसी जिंदगी नहीं जीना चाहती। मुझे बाहर घूमना अच्छा लगता है, जिंदगी को खुलकर जीना पसंद है और किसी बंधन में नहीं रहना चाहती। जब बच्चे अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर पाते, तो इसका उनके दिमाग पर असर होता है। मेरे बेटे यश का बचपन भी ऐसे ही बीता, जो ठीक नहीं था।’

गोविंदा के करियर को लेकर भी कहा
सुनीता ने बताया कि उन्हें गोविंदा की फिल्मों की बहुत याद आती है। उन्होंने कहा, ‘आज भी मेरी बेटी, बेटा और मैं, सब उन्हें स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, लेकिन फिर मैं कहती हूं – ‘अच्छी संगत में बैठो। तुम्हारे आसपास के लोग तुम्हें सच्चाई नहीं बता रहे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये लोग दोस्त नहीं, चापलूस हैं। हर बात में हां में हां मिलाते हैं, बस पैसे के लिए। आपको ऐसे लोगों की जरूरत है जो आपको सच बताएं।’ उन्होंने साफ कहा कि उनके आसपास जो लोग हैं, वो दोस्त नहीं, बस चापलूस हैं। हर बात में हां में हां मिलाते हैं क्योंकि उन्हें पैसे मिलते हैं। और इसी वजह से वो उनका करियर बर्बाद कर रहे हैं। सुनीता ने अपनी बेबाकी के बारे में कहा, “मैं जब सच बोलती हूं तो लोगों को चिढ़ होती है क्योंकि मैं हमेशा मुंह पर बोलती हूं, पीठ पीछे नहीं। जो दिल में होता है, वही बोलती हूं, लेकिन यही बात उनके चमचों को पसंद नहीं आती।”

90s की फिल्म अब नहीं चला सकती

उन्होंने गोविंदा के कुछ करीबियों पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘अगर गोविंदा आपको फाइनेंशियली मदद कर रहे हैं, तो आप उनका नुकसान क्यों कर रहे हो? उन्हें सही रास्ता दिखाओ। ये 2025 है, अब 90 के दशक की फिल्में नहीं चलतीं। आजकल की फिल्में भी नहीं चल रहीं। ऐसे में अगर आप पुराने स्टाइल की फिल्म बनाओगे, तो कोई नहीं देखेगा।’ सुनीता का कहना है, ‘गोविंदा के दिमाग में लोग बस तारीफ करते हैं, लेकिन सच्ची बात कोई नहीं करता। ये लोग पैसे के लिए उनके करियर के साथ खेल रहे हैं। वो एक लेजेंड हैं और आज घर पर बैठे हैं। हमें बिल्कुल अच्छा नहीं लगता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिन्नू रानी बोली-बंगला कितनो बड़ौ है, दिग्गी ने कहा-सरकारी है     |     बीकॉम की छात्रा से रेप:मंगेतर ने शादी से इनकार किया, पीड़िता थाने पहुंची     |     इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर     |     अलका याग्निक को न्यूरो डिसीज, सुनाई देना बंद हुआ     |     मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF की बस में आग लगाई     |     हिंदुजा फैमिली पर घरेलू स्टाफ से क्रूरता के आरोप     |     गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू दिया     |     ज्येष्ठ पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की है परंपरा     |     18 JUNE 2024     |     युवक ने खाया जहर, मौत     |     डेटिंग ऐप पर दोस्ती के बाद रेप:स्टूडेंट है आरोपी, विवाहित महिला के साथ की ज्यादती     |         |     ट्रांजिट पर रहेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव:उज्जैन से इंदौर आकर गोंदिया रवाना होंगे     |     इंदौर के यात्री पहुंचे केदारनाथ यात्रा पर:बोले-यहां डर जैसी कोई बात नहीं, सामान्य हैं हालात     |     मंच पर बेहोश हुए तमिल सुपरस्टार विशाल:इवेंट के चीफ गेस्ट बने थे     |     PM मोदी बोले- पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा:तीनों सेनाएं अलर्ट पर     |     चीन ने कहा- पाकिस्तान को हथियार नहीं भेजे:भारत से तनाव के दौरान कार्गो प्लेन भेजने को अफवाह बताया     |     कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा:BCCI ने लिखा- थैंक्यू विराट, एक युग का अंत, विरासत जारी रहेगी     |     वैशाख पूर्णिमा:नदी स्नान और भगवान सत्यनारायण की कथा पढ़ने-सुनने की परंपरा, अन्न और छाते का करें दान     |