आमला में आधा घंटा हुई बारिश:अदालत में पहुंचे लोग टीनशेड के नीचे छुपे
बैतूल। बैतूल में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई। आमला में दोपहर के समय मूसलाधार बारिश हुई, जो करीब आधे घंटे तक जारी रही। इससे आज आयोजित लोक अदालत में पहुंचे पक्षकारों को बारिश से बचने शेड का सहारा लेना पड़ा।
धूल भरी आंधी चलने से वातावरण में हवा की शुद्धता भी प्रभावित हुई।
बैतूल में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वातावरण में नमी का स्तर 46 प्रतिशत रहा और हवा की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटा रही। मौसम विभाग ने आज धूल भरी आंधी और बारिश की 56 प्रतिशत संभावना जताई थी।