अमेरिकी उपराष्ट्रपति बोले- जंग रोकना हमारा काम नहीं
नई दिल्ली। भारत ने 2019 की बालाकोट स्ट्राइक से भी कहीं बड़ा हमला किया है। इस वजह से इलाके में तनाव बढ़ गया है और 2021 से जारी सीजफायर खत्म हो चुका है। दोनों देश एक दूसरे को हमलावर बता रहे हैं। दोनों ने अपने-अपने कश्मीर पर गोलीबारी, ड्रोन अटैक और मिसाइल हमलों के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराया है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स- अमेरिका
भारत-पाक जंग, चीन बनाम US भी है
अमेरिकी अखबार ने लिखा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव खतरनाक रूप से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों देशों ने एक दूसरे के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। उनकी सीमाओं के दोनों तरफ रातभर गोलीबारी हुई है।
अखबार के एक लेख में एम्मेट लिंडनर ने लिखा है- भारत-पाकिस्तान के बीच जंग, चीन बनाम अमेरिका भी है। यह दोनों देशों के हथियारों के सहारे लड़ी जा रही है।
CNN- अमेरिका
भारत-पाक की जंग में चीनी हथियारों का होगा टेस्ट
अमेरिकी अखबार CNN ने लिखा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा संघर्ष चीन की मिलिट्री टेक्नोलॉजी का टेस्ट भी है। अखबार ने लिखा है कि चीन ने अपनी मिसाइल इंडस्ट्री के पीछे अरबों डॉलर खर्च किए हैं। दुनिया को पहली बार पता चलेगा कि चीन के एडवांस हथियार, पश्चिमी हार्डवेयर के मुकाबले किस तरह से काम करते हैं।
पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने भारत के राफेल मार गिराए हैं। इसमें चीनी लड़ाकू विमान J-10C का इस्तेमाल हुआ है। इस खबर के आने के बाद J-10 बनाने वाली कंपनी AVIC चेंगदू के शेयर में 40% का इजाफा हो गया है।
ला मोंड- फ्रांस
भारत-पाकिस्तान ड्रोन से लड़ रहे जंग
फ्रांसीसी अखबार ला मोंड ने लिखा है कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर हमले करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने भारत के 29 में से 28 ड्रोन मार गिराए हैं। जबकि भारत का भी दावा है कि पाकिस्तान ड्रोन से सीमावर्ती इलाके में हमले कर रहा है। इस तनाव के बीच दोनों पक्षों के कम से कम 48 लोगों की मौत हो चुकी है।
फ्रांस 24- फ्रांस
जंग की आशंका के बीच पाकिस्तान और भारत में भारी गोलीबारी
भारत और पाकिस्तान ने गुरुवार को एक-दूसरे पर लगातार ड्रोन हमले करने का आरोप लगाया। दोनों न्यूक्लियर पावर के बीच बढ़ते टकराव के बीच ग्लोबल पावर ने शांति की अपील की है। गुरुवार को पाकिस्तान की सेना ने कहा कि उसने 28 भारतीय ड्रोन्स को मार गिराया।
भारत ने भी पाकिस्तान पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले करने का आरोप लगाया और दावा किया कि उसने लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है। बुधवार को भारत की एयर स्ट्राइक के बाद शुरू हुई लड़ाई में बॉर्डर के दोनों तरफ कम से कम 48 लोग मारे गए हैं।
अलजजीरा- कतर
भारत-पाकिस्तान के बीच ड्रोन युद्ध शुरू
भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे के इलाकों में ड्रोन से हमले करने के आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान ने भारत के 29 ड्रोन गिराने का दावा किया है। वहीं, भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने भारतीय सीमा क्षेत्रों पर कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इस हमले में इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने कुछ ड्रोन को मार गिराने का भी दावा किया है।