IPL में DC vs PBKS:पंजाब ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
स्पोर्ट्स डेस्क। IPL के 58वें मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में बारिश के कारण टॉस देरी से हुआ, मैच भी 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ।
2023 में इस मैदान पर दिल्ली ने पंजाब को 15 रन से हराया था। दोनों ही टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी। पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराया था। वहीं, दिल्ली का मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था।
दोनों ही टीमें इस वक्त प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। श्रेयस अय्यर की टीम 11 मैचों में 7 जीत, 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे और अक्षर पटेल की टीम 11 मैचों में 6 जीत, 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीन मैचों में से कम से कम दो जीतने की जरूरत है। दूसरी ओर, दिल्ली को बचे हुए 3 मैच में से तीनों जीतने होंगे।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और विजयकुमार वैशाख।
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा।