बैतूल-भोपाल हाईवे पर इनोवा और पिकअप की भिड़ंत
बैतूल। बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बैतूल-भोपाल फोरलेन पर सड़क हादसा हो गया। निशाना डैम के पास इनोवा और पिकअप की आमने-सामने टक्कर में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शाहपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, इनोवा कार एक शादी समारोह में शामिल होकर काटोल से इटारसी जा रही थी, जबकि पिकअप वाहन शाहपुर से बैतूल की ओर आ रहा था। निशाना डैम के पास मोड़ पर दोनों तेज रफ्तार वाहन आमने-सामने भिड़ गए।
दोनों ड्राइवर गंभीर घायल, एयरबैग ने बचाई जान
हादसे में इनोवा चालक प्रकाश के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि पिकअप चालक कृष्णा इवने के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है। इनोवा में 5 लोग सवार थे, लेकिन एयरबैग खुलने से उनकी जान बच गई।
हादसे के बाद कुछ देर तक जाम
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के चलते फोरलेन पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को थाने में खड़ा करवाकर जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन तेज गति में थे और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से आमने-सामने भिड़ गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका।