कांग्रेस ने खत्म किया मुख्य प्रवक्ता का पद
भोपाल। एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग में बदलाव किया गया है। पिछले साल 27 मार्च को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा की जगह मुकेश नायक को अध्यक्ष नियुक्त किया था। साथ ही 9 मुख्य प्रवक्ता और 22 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की थी। कांग्रेस ने अब मुख्य प्रवक्ता का पद खत्म कर दिया है। कांग्रेस के संगठन प्रभारी संजय कामले ने अब 53 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है।
कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता
तीन पूर्व विधायकों सहित 9 प्रवक्ताओं की छुट्टी
पिछले साल मार्च में 9 मुख्य प्रवक्ताओं और 22 प्रवक्ताओं सहित मीडिया विभाग में कुल 31 नियुक्तियां की गई थीं। इस बार 53 प्रवक्ताओं की नियुक्ति हुई है। इसमें कई प्रवक्ताओं की छुट्टी कर दी गई है। इनमें पूर्व विधायक कुणाल चौधरी (कालापीपल), डॉ.अशोक मर्सकोले (निवास), बैजनाथ कुशवाह (सबलगढ़), विपिन वानखेड़े (आगर) को हटाया गया है। राजकुमार केलू उपाध्याय, रीना बौरासी, अवनी बंसल, अमित शर्मा को भी प्रवक्ताओं की लिस्ट से बाहर किया गया है।
मार्च 2024 में बनाए थे नौ मुख्य प्रवक्ता
27 मार्च 2024 को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने नौ मुख्य प्रवक्ता और 22 प्रवक्ताओं की नियुक्ति की थी। इनमें भूपेन्द्र गुप्ता, मृणाल पंत, शैलेन्द्र पटेल, कुणाल चौधरी, विपिन वानखेड़े, विनय सक्सेना, निशा बांगरे, रोशनी यादव, अब्बास हफीज को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया था।
पिछले साल 22 प्रवक्ता किए थे नियुक्त
डॉ.अशोक मर्सकोले, बैजनाथ कुशवाह, रवि सक्सेना, अमित शर्मा, राम पांडे, मिथुन अहिरवार, रवि वर्मा, फरहाना खान, आरपी सिंह, स्वदेश शर्मा, संगीता शर्मा, अवनीश बुंदेला, राजकुमार केलू उपाध्याय, योगेश यादव, विवेक त्रिपाठी, अपराजिता पांडेय, संतोष गौतम, आनंद जाट, अभिनव बरोलिया, स्पर्श चौधरी, अवनी बंसल, रीना बौरासी।