बैतूल में ट्रक की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत:एक घायल
बैतूल। बैतूल के परतवाड़ा स्टेट हाइवे पर रविवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। हादसा झल्लार के पास हुआ। ट्रक ने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी, फिर पलट गया। इस घटना में एक अन्य घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक अरुण ककोड़िया (30) और उसके 10 वर्षीय भतीजे हिमांशु की हादसे में मौत हो गई। घटना में हिमांशु के पिता बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक अरुण और हिमांशु भीकुंड गांव से शादी में शामिल होने के लिए शाहपुर जा रहे थे। जब वे झल्लार के पास पहुंचे, तो उनकी बाइक की ग्वालियर से महाराष्ट्र की ओर जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई।
ट्रक पलटने के बाद ड्राइवर को मामूली चोटें आईं
हादसे में बाइक चला रहे अरुण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाइक पर बैठे हिमांशु का पैर कट गया और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी भी मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक सड़क से उतरकर पलट गया। ट्रक के चालक को मामूली चोटें आई हैं।
घायल का इलाज जारी
घायल बाबूलाल को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।