IPL में PBKS vs LSG:आकाश सिंह को दूसरा विकेट, प्रियांश और इंग्लिस को कैच कराया
धर्मशाला। IPL में आज का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। पंजाब में मार्कस स्टोयनिस की वापसी हुई है।
पंजाब किंग्स ने 8 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। टीम से प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर पिच पर हैं। लखनऊ से आकाश सिंह ने प्रियांश आर्या और जोश इंग्लिस को कैच कराया।
मैच का स्कोरकार्ड
दिन का पहला मैच KKR और RR के बीच खेला गया, कोलकाता को 1 रन से जीत मिली।