छात्रा के अश्लील फोटो मां को भेजे:दोस्ती खत्म की तो रास्ते में रोककर आरोपी ने की मारपीट
भोपाल। भोपाल के ऐशबाग की रहने वाली 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। छात्रा के दोस्त ने डरा धमकाकर उसके पर्सनल फोटो ले लिए थे। बाद में जब छात्रा ने उससे बात बंद कर दी तो उसने ये फोटो उसकी मां को भेज दिए।
दो दिन पहले उसने छात्रा से मारपीट भी की। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छेड़खानी, पॉक्सो और मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी ऐशबाग थाना क्षेत्र में रहती है। दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। जहांगीराबाद इलाके में रहने वाले अमन यादव से उसकी दोस्ती थी।
दोनों मोबाइल फोन पर बात किया करते थे। यह बात जब छात्रा के घर वालों को पता चली तो उन्होंने छात्रा को दोस्ती खत्म करने के लिए कहा। इसके बाद छात्रा ने युवक से बात करना बंद कर दी।
मोबाइल फोन देकर मांगी न्यूड फोटो
इधर, युवक ने छात्रा से मुलाकात कर बहला-फुसलाकर एक मोबाइल दे दिया। उसने कहा कि जब भी मैं फोन करूं तो इसी पर बात करना। छात्रा ने मोबाइल फोन ले लिया। कुछ दिन बाद ही युवक ने छात्रा से अपने न्यूड फोटो भेजने को कहा।
छात्रा ने मना किया तो उसने धमकी दी कि मैं तुम्हारे घर वालों को बता दूंगा कि तुम मेरे दिए गए मोबाइल फोन से चोरी छिपे बात करती हाे। धमकी से डरकर छात्रा अपने न्यूड फोटो भेज दिए। यही फोटो युवक ने बाद में छात्रा की मां को भेज दिए।
पॉक्सो, छेड़छाड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज
इसके बाद छात्रा के परिवार के लोगों ने युवक को जमकर फटकार लगाई और बेटी से दूर रहने को कहा। 2 दिन पहले छात्रा जब खेलने के लिए मैदान पर जा रही थी तभी रास्ते में युवक मिल गया। वहां उसने छेड़खानी करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने पॉक्सो, छेड़छाड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।