भोपाल में रह रहे 3 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान
भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। सरकार ने 23 अप्रैल को जानकारी दी थी कि पाकिस्तानी नागरिकों के 14 कैटेगरी के वीजा रद्द कर दिए गए हैं।
इसमें मेडिकल वीजा को छोड़कर बाकी अन्य 13 कैटेगरी के वीजाधारकों को 27 अप्रैल (रविवार) तक भारत छोड़ने का आदेश था। इसके बाद एमपी में 228 पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित किया गया था।
भोपाल में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ ऐज फैक्टर है। रात तक प्रदेश में रहने वाले ऐसे सभी पाकिस्तानी नागरिकों की स्थिति साफ होगी कि ऐज फैक्टर वालों का क्या किया जाना है। क्योंकि यह फैसला स्थानीय स्तर पर नहीं होना है।
इंदौर में कल से पाकिस्तानियों को भेजने की कार्रवाई
इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि शॉर्ट वीजा पर पाकिस्तान से आए लोगों को भेजने को लेकर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सोमवार से वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तानियों को 29 अप्रैल तक वापस लौटना होगा
दीर्घकालिक (लॉन्ग टर्म) वीजा, राजनयिक वीजा, आधिकारिक वीजा धारक पाकिस्तानी, भारत में वीजा की अवधि तक रह सकते हैं। वहीं, इलाज के लिए मेडिकल वीजा पर भारत में आए पाकिस्तानियों को 29 अप्रैल तक वापस लौटना होगा।
भारत सरकार के इस आदेश का पालन कराने पुलिस भोपाल में रह रहे तीन पाकिस्तानी नागरिकों को नोटिस जारी कर चुकी है।
सीएम ने केंद्र के दिशा-निर्देशों के पालन के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसको लेकर कहा कि मैंने पुलिस हेडक्वॉर्टर में जाकर समीक्षा की है। भारत सरकार की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। पाकिस्तान के एक-एक व्यक्ति को चुन-चुनकर उनकी जगह पहुंचाएंगे।