‘साजिद खान ने घर बुलाकर कपड़े उतारने को कहा’:​​​​​​​एक्ट्रेस नवीना बोले

‘साजिद खान ने घर बुलाकर कपड़े उतारने को कहा’:​​​​​​​एक्ट्रेस नवीना बोले

कई बार सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों का सामना कर चुके साजिद खान पर टीवी एक्ट्रेस नवीना बोले ने संगीन आरोप लगाए हैं। नवीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि साजिद ने एक बार उन्हें घर बुलाया था और उनसे कपड़े उतारने को कहा था।

हाल ही में सुभोजीत घोष को दिए एक इंटरव्यू में नवीना ने कास्टिंग काउच का खुलासा कर कहा, उनका नाम बहुत कंट्रोवर्सी में रहा है। मुझे नहीं पता मुझे उनका नाम लेना चाहिए या नहीं, वो बहुत बड़े डायरेक्टर हैं। वो एक डरावने इंसान हैं, मैं उनसे जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहती। उनका नाम साजिद खान है। ग्लैडरेड्स (ब्यूटी पेजेंट) के बाद हम में से कई लोगों के पास आए। उन्होंने महिलाओं का अपमान करने में कई सीमाएं पार कीं। जब उन्होंने मुझे कॉल किया, मैं बहुत एक्साइटेड थी।

आगे नवीना ने बताया है कि घर बुलाकर साजिद ने उनसे कपड़े उतारने को कहा था। एक्ट्रेस ने कहा- उन्होंने मुझसे कहा, तुम अपने कपड़े उतारकर लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठ जातीं। मैं देखना चाहता हूं कि तुम कितना कंफर्टेबल हो। मैं 2004 या 2006 की बात कर रही हूं जब मैंने ग्लैडरेड्स किया था। वो उस समय हे बेबी बना रहे थे। ये मुलाकात ऑफिस में नहीं घर में हुई थी। खुशकिस्मती से कोई मेरा घर के बाहर इंतजार कर रहा था। मुझे समझ नहीं आ रहा था मैं क्या करूं। उन्होंने कहा, तुम तो स्टेज पर बिकिनी पहनती हो।

नवीना बोले ने आगे कहा- मैंने उनसे कहा, सुनिए, मैं घर जाकर बिकिनी लेकर आती हूं, आप मुझे बिकिनी में देखना चाहते हैं ना। मैं यहां कपड़े नहीं उतार सकती। किसी तरह मैं वहां से निकली। मुझे याद है कि उन्होंने मुझे 50 बार कॉल किया था कि मैं क्यों नहीं आ रही।

नवीना ने ये भी बताया कि एक साल बाद वो एक शो कर रही थीं। वहां साजिद ने उन्हें देखा और दोबारा रोल ऑफर किया। वो ये तक भूल गए थे कि एक साल पहले उन्होंने घर बुलाया था।

मीटू मूमेंट के समय फंसे थे साजिद खान

दरअसल, साल 2018 में साजिद पर 10 महिलाओं ने मी टू मूवमेंट के तहत यौन शोषण के आरोप लगाए थे। जिस वजह से इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन एसोसिएशन साजिद को एक साल के लिए बैन कर दिया था।

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी साजिद पर हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए। मीडिया से बातचीत में रानी ने बताया कि साजिद ने उन्हें घर पर बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकतें की, जिसके बाद वो डर कर भाग गईं। इसके अलावा कनिष्का सोनी समेत कई एक्ट्रेसेस ने साजिद पर इसी तरह के आरोप लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिन्नू रानी बोली-बंगला कितनो बड़ौ है, दिग्गी ने कहा-सरकारी है     |     बीकॉम की छात्रा से रेप:मंगेतर ने शादी से इनकार किया, पीड़िता थाने पहुंची     |     इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर     |     अलका याग्निक को न्यूरो डिसीज, सुनाई देना बंद हुआ     |     मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF की बस में आग लगाई     |     हिंदुजा फैमिली पर घरेलू स्टाफ से क्रूरता के आरोप     |     गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू दिया     |     ज्येष्ठ पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की है परंपरा     |     18 JUNE 2024     |     IPL मैच में सट्टेबाजी, चौके-छक्के पर लगाते थे दांव: तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     सीएम बोले- चूहों की तरह कायराना हरकत कर गए     |     भोपाल में रह रहे 3 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान     |     MP में बदला मौसम, आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले     |     छात्रा को मनचलों ने चलती बाइक पर मारी लात:कहा- उठाकर ले जाएंगे     |     ‘साजिद खान ने घर बुलाकर कपड़े उतारने को कहा’:​​​​​​​एक्ट्रेस नवीना बोले     |     पाकिस्तान की मांग- पहलगाम हमले की जांच चीन-रूस करें     |     ईरान के बंदरगाह पर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 28 हुई, 800 से ज्यादा घायल     |     बुमराह मुंबई के हाईएस्ट विकेट टेकर बने:सूर्या के IPL में 4 हजार रन पूरे     |     हनुमान जी की लंका यात्रा की सीख:सफल होना चाहते हैं तो कठिन समय में धैर्य न छोड़ें, योजना बनाएं और भगवान का ध्यान करके काम शुरू करें     |