बैतूल में भोपाल की लैब असिस्टेंट ट्रेन से गिरी:भीड़ के कारण गेट पर बैठी थी
बैतूल। भोपाल से बैतूल जा रही दक्षिण एक्सप्रेस से यात्रा कर रही एक महिला बैतूल के पास चलती ट्रेन से गिर गई। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट नहीं आई। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बैतूल में जीआरपी प्रभारी रविश कुमार के मुताबिक बैतूल के मुलताई क्षेत्र की शिरडी निवासी साधना पर्वतराव मगरदे(24) भोपाल में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। आज वो धाराखोह मारामझिरी के पास चलती ट्रेन से गिर गईं। यात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई। इसके बाद उन्हें बैतूल लाया गया, जहां एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बैतूल स्टेशन पर बुलाई गई एंबुलेंस
साधना ने बताया कि ट्रेन में भीड़ ज्यादा होने के कारण साधना को गेट पर बैठना पड़ा। सुबह से कुछ न खाने के कारण उन्हें चक्कर आ गया और वो ट्रेन से गिर गई। बैतूल की समाजसेवी नीता वराठे भी इसी ट्रेन में सफर कर रही थी। उन्होंने बताया कि जैसे ही युवती गिरी सहयात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाया और युवती को स्टाफ की मदद से वापस ट्रैन में चढ़ाया। बैतूल स्टेशन को एंबुलेंस का इंतजाम के निर्देश दिए गए थे।