मोदी सऊदी अरब के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे:21 तोपों की सलामी दी गई
रियाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिन के दौरे पर पहुंच गए हैं। उनका प्लेन भारतीय समय के मुताबिक, 3:20 बजे जेद्दाह में लैंड हुआ।
इससे पहले सऊदी के एयरस्पेस में उनके प्लेन के एंटर होने पर सऊदी के लड़ाकू विमानों ने पीएम मोदी के प्लेन को सुरक्षा मुहैया कराई। सऊदी पहुंचने पर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई।
पीएम के तीसरे कार्यकाल में यह पहली सऊदी यात्रा है। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने PM मोदी को सऊदी आने का न्योते दिया था।