- सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
- मिलन मोहने ने हासिल किए 99.97 परसेन्टाईल
बैतूल। प्रतिष्ठित एवं उत्कृष्ठ कोचिंग संस्थान आरडीसीसी बैतूल का जेईई मेन्स सेशन-2 का शानदार परीक्षा परिणाम रहा। उत्कृष्ठ सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का कोचिंग प्रबंधन एवं शिक्षकों ने सम्मानित कर हौसला बढ़ाया साथ ही विद्यार्थियों ने भी खुशियां मनाई। आरडी कोचिंग क्लासेस बैतूल के विद्यार्थी मिलन मोहने ने गणित में 100 परसेंटाईल के साथ ओव्हर ऑल 99.97 परसेन्टाईल हासिल कर जिले का नाम रौशन किया।
अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन ने लक्ष्य तक पहुंचाया
जेईई मेन्स सेशन-2 में 99.97 परसेन्टाईल हासिल करने वाले मेधावी छात्र मिलन मोहने ने कहा कि उत्कृष्ठ सफलता का यह सफर आसान नहीं था। लेकिन आरडीसीसी के अनुभवी विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के मार्गदर्शन, टेस्ट सीरीज का सतत अभ्यास और पर्सनल गाइडेंस ने उन्हें लक्ष्य तक पहुंचाया है। सफलता प्राप्त करने वाले अन्य छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि कोचिंग संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन देकर परीक्षा के दबाव से निपटने के लिए उन्हे मानसिक रूप से तैयार किया। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ शिक्षकों के मार्गदर्शन में सतत अध्ययन, डाउट क्लीयरेंस तथा लगातार मोटिवेशन से यह सफलता हासिल की है। विद्यार्थियों का मानना है कि आर.डी.कोचिंग क्लासेस में छात्र और शिक्षक सिर्फ क्लास रूम तक ही सीमित नहीं रहते बल्कि एक पारिवारिक माहौल में रहकर पढ़ाई करते है।
विद्यार्थियों की सफलता पर गर्व है
कोचिंग संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने कहा कि यह तो अभी शुरूवात है। शिक्षको और विद्यार्थियों की मेहनत आने वाले समय में सफलता के नए कीर्तिमान हासिल करेंगी। उन्होनें कहा कि हमे गर्व है कि आरडी कोचिंग के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर रहे है। डायरेक्टर श्रीमती खण्डेलवाल ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इन विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
आरडी कोचिंग क्लासेस में आयोजित सम्मान समारोह में जेईई मेन्स सेशन-2 में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। जेईई मेन्स सेशन-2 में उत्कृष्ठ सफलता हासिल करने वालों में मिलन मोहने, ख्याति मानकर, प्रिंस वराठे, दीपाली चौहान, कुलदीप साहू, प्रियांषी वर्मा, रामकृष्ण सिरसाम, यशस्वी मेश्राम, सुहानी अमित चौधरी, आयमेन जावेद, हिमांषी डोंगरदिये, श्रेयांश सोनी, आर्यन राठौर, इषिता पंवार, माही उदासी, मोहित दाते, यषस्वी अडलक, अदित विकेश शाह, अंषिका राजेश, अरहत रंजीत निरगुले, आर्या धोटे, चित्रांश धोटे, गौरव साहू, के राहुल, लक्ष्य परिहार, लावण्या चौकीकर, मयूर मानकर, पार्थ चौकीकर, पुष्पराज साहू, उत्कृष्ट आहूजा, चहक धोटे शामिल है।