कोतवाली में SI और आरक्षक पर हमला:दो पुलिसकर्मी घायल
बैतूल। बैतूल जिले के कोतवाली थाना परिसर में शुक्रवार शाम एक युवक ने दो पुलिसकर्मियों पर शराब की बोतल से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 4:45 बजे दो युवक थाने पहुंचे। उनमें से एक ने एसआई पंचम सिंह उइके से शिकायत करते हुए कहा कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई है और वह रिपोर्ट दर्ज कराना चाहता है। एसआई ने उसे बैठने को कहा और रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की।
इसी दौरान युवक का व्यवहार अचानक बदल गया। उसने कमर में फंसी हुई शराब की बोतल निकाली और खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने लगा। जब पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो युवक ने पहले आरक्षक हर्षित डांगे के सिर पर बोतल दे मारी। बोतल के टुकड़े एसआई उइके को भी लगे, जिससे वह घायल हो गए।
हमलावर युवक हिरासत में
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। घायल पुलिसकर्मियों को जल्दबाजी में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।