1 हजार करोड़ के विकास कार्यों को हरी झंडी:इंदौर में लिंक रोड, स्वागत द्वार
इंदौर। मेयर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में शुक्रवार को महापौर सभा कक्ष में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई।
मेयर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में शुक्रवार को महापौर सभा कक्ष में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। बैठक में निगम कमिश्नर शिवम वर्मा, सभी एमआईसी सदस्य और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में 1 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की मंज़ूरी मिली।
इसके तहत शहर की सीमाओं पर भव्य स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। दूसरा यह कि चंदन नगर चौराहा (चंद्रशेखर आज़ाद चौराहा) से नंदन नगर, कालानी नगर होते हुए एयरपोर्ट रोड तक सीमेंट कांक्रीट लिंक रोड निर्माण के टेंडर को भी मंज़ूरी दी गई। इस रोड का काम सालों से लंबित था। इसके बनने से पश्चिम रिंग रोड के विकास को गति मिलेगी।
नई लिंक रोड निर्माण की मंजूरी
चंदन नगर चौराहा से नंदन नगर, कालानी नगर होते हुए एयरपोर्ट रोड तक सीमेंट कांक्रीट लिंक रोड, कैरेजवे, पुल-पुलिया, फुटपाथ, स्टॉर्म वाटर लाइन और विद्युत लाइन शिफ्टिंग सहित 25 करोड़ के कामों के लिए टेंडर जारी करने के निर्देश दिए हैं।
ट्रांसपोर्ट नगर में 8 करोड़ से बनेगा सड़क
वार्ड 65 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में 8 करोड़ रुपए की लागत से तीन गलियों और मुख्य सड़क का निर्माण काम मंजूर किया गया।
री-यूज्ड वाटर पाइप लाइन के लिए मंजूरी
कबीटखेड़ी स्थित 245 एमएलडी प्लांट से रेवती रेंज वृक्षारोपण स्थल तक 11 करोड़ रुपए की लागत से री-यूज़्ड वाटर लाइन डालने की योजना को मंजूरी।
अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत जलप्रदाय परियोजना
40 नए ओवरहेड टैंक निर्माण और वितरण नेटवर्क काम के लिए मंजूरी। 75 पुराने टैंक के वितरण नेटवर्क सुदृढ़ीकरण के लिए 965 करोड़ के टेंडर की मंजूरी।
फायर एवं ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार
आगजनी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए फायर प्रकोष्ठ गठन करने का निर्णय लिया गया। फायर अमले की पद पूर्ति और कंसल्टेंट की सेवाएं लेने की मंजूरी। ट्रैफिक सुधार के लिए भी कंसल्टेंट की सेवाएं ली जाएंगी।
स्वागत द्वार निर्माण को मंजूरी
शहर की सीमाओं पर नगर निगम द्वारा इन्दौर आपका हार्दिक अभिनंदन करता है। संदेश के साथ स्वागत द्वार बनाए जाएंगे।