IPL में RCB vs PBKS:बारिश के कारण टॉस में देरी
बेंगलुरु। IPL के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पंजाब किंग्स से होगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के कारण टॉस में देरी हुई है। मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाना था। फिलहाल ग्राउंड को कवर्स से ढंका गया है।
दोनों टीमों ने 18वें सीजन में 6-6 मैच खेले, 4-4 जीते और 2-2 गंवाए। पॉइंट्स टेबल में RCB तीसरे और PBKS चौथे नंबर पर हैं। दिल्ली पहले और गुजरात दूसरे नंबर पर हैं।