IPL में DC vs RR:दिल्ली ने 3 विकेट गंवाए, आर्चर ने राहुल को पवेलियन भेजा
नई दिल्ली। IPL का 32वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। दोनों टीमों ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।
दिल्ली ने 13 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। टीम से अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स पिच पर हैं। जोफ्रा आर्चर ने जैक फ्रेजर मैगर्क और केएल राहुल को कैच कराया। करुण नायर खाता खोले बगैर रन आउट हो गए।