बैतूल ने राजस्व संग्रहण में बनाया रिकॉर्ड
बैतूल। बैतूल जिले ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंजीयन और मुद्रांक राजस्व संग्रहण में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में जिले ने 96 करोड़ रुपए के लक्ष्य के मुकाबले 102.63 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह किया।
जिला पंजीयक दिनेश कुमार कौशले के अनुसार, यह उपलब्धि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 23.01 प्रतिशत अधिक है। बैतूल ने भोपाल परिक्षेत्र के आठ जिलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
विभागों के बीच बेहतर समन्वय का परिणाम
यह सफलता राजस्व विभाग, पंजीयन कार्यालय और अन्य विभागों के बीच बेहतर समन्वय का परिणाम है। इसमें जनता की सक्रिय भागीदारी भी महत्वपूर्ण रही। कलेक्टर सूर्यवंशी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन की अपेक्षा जताई।