मंत्री विजयवर्गीय बोले- लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी
भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रही लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी। सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया है। अब हर महीने की 10 से 15 तारीख के बीच पात्र महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की राशि डाली जाएगी।
मंगलवार को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने साफ किया कि महिलाओं को योजना के तहत पैसे मिलते रहेंगे। बुधवार (16 अप्रैल) को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला में कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहनों के खाते में अप्रैल महीने की राशि ट्रांसफर करेंगे।
कांग्रेस ने कहा था- नीयत बदली या कर्ज बढ़ा
दरअसल, पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 10 तारीख को राशि डाली जाती थी। इस बार तय तिथि गुजरने के बाद भी राशि न आने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसे सरकार की वादाखिलाफी बताते हुए कहा था- क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई?
इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि योजना को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है। अब सरकार ने तय किया कि हर महीने 10-15 तारीख के बीच राशि महिलाओं के खाते में डाली जाएगी।