बैतूल में नकली सोने का अंतरराज्यीय गिरोह धराया
बैतूल। बैतूल के थाना बीजादेही पुलिस ने नकली सोने की गिन्नियां बेचकर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
जंगल में चल रही थी ठगी की योजना
5 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झिरियाडोह के जंगल में कुछ लोग नकली गिन्नियां बेचने की कोशिश कर रहे हैं। बीजादेही थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 6 अप्रैल को दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी नर्मदापुरम के निवासी, मौके से मिला ठगी का सामान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रुप सिंह कलमे और अजीत राठौड़ (दोनों उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी नर्मदापुरम) के रूप में हुई है। इनके पास से 250 नकली सोने की गिन्नियां और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध को कबूल कर लिया है।
असली गिन्नी दिखाकर डील करते थे
गिरोह की ठगी की शैली बेहद शातिर थी। ये आरोपी पहले लोगों को एक असली सोने की गिन्नी दिखाते थे, जिससे वे भरोसा कर लें। फिर बाजार मूल्य से आधे दाम पर बड़ी संख्या में गिन्नियां बेचने का झांसा देते थे। सौदे के वक्त ये लोग नकली गिन्नियां थमा कर फरार हो जाते थे।
गिरोह कई राज्यों में सक्रिय, बाकी सदस्यों की तलाश जारी
पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सक्रिय था। आरोपी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंदिर जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संभावित शिकार तलाशते थे। पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है।