IPL में आज MI Vs KKR मैच:डेब्यू कर रहे अश्विनी कुमार को पहली बॉल पर विकेट, रहाणे आउट
मुंबई। IPL 2025 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
कोलकाता ने 3.1 ओवर में तीन विकेट पर 25 रन बना लिए हैं। अंगकृष रघुवंशी और वेंटकेश अय्यर क्रीज पर हैं।
डेब्यू मैच खेल रहे अश्विनी कुमार ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (11 रन) को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। तिलक ने दूसरे प्रयास में कैच पकड़ा।
क्विंटन डी कॉक एक और सुनील नरेन बगैर खाता खोले आउट हुए। डी कॉक को दीपक चाहर और नरेन को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। बोल्ट ने नरेन को 5वीं बॉल पर आउट किया है।
अश्विनी कुमार डेब्यू कर रहे हैं। विग्नेश पुथुर भी प्लेइंग-11 में हैं। दूसरी ओर कोलकाता में सुनील नरेन की वापसी हुई है। वे पिछला मैच बीमार होने के कारण नहीं खेल रहे थे।
मुंबई-कोलकाता मैच का स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर।