वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग:भोपाल की कई लोकेशन पर शूट होंगे सीन
भोपाल। सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग भोपाल में बुधवार से शुरू हो रही है। इसके लिए सुपर स्टार बॉबी देओल भोपाल पहुंच चुके हैं। हालांकि, पहले दिन उनका सीन शूट नहीं होगा। शूटिंग भोपाल की कई लोकेशन पर होगी। एमबीएम कॉलेज के बॉटनी डिपार्टमेंट को कोर्ट रूम बनाया गया है। वहीं इकबाल मैदान, कलियासोत एरिया समेत आसपास के गांवों में भी सीन शूट किए जाएंगे। आश्रम-3 के तीसरे पार्ट का नाम ‘धर्मक्षेत्र’ रखा गया है।
आश्रम-3 की शूटिंग करीब 2 महीने तक भोपाल में चलेगी। एक्टर बॉबी देओल समेत अन्य स्टॉफ मंगलवार को भोपाल पहुंचा। एक्टर दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, प्रीति सूद, त्रिधा चौधरी, अनुरिता झा आदि भी शूटिंग के लिए आ चुके हैं।
बॉटनी-जुलॉजी डिपार्टमेंट को कोर्ट में बदला
एमवीएम कॉलेज के बॉटनी-जुलॉजी डिपार्टमेंट को कोर्ट के रूप में बदला गया है। यहां पर लोगों के बैठने के लिए बेंच, कठघरे और जज की बेंच-चेयर है। इस जगह पर बॉबी देओल का सीन भी शूट होगा। डायरेक्टर प्रकाश झा हैं, जो लाइट, कैमरा और एक्शन करते हुए नजर आएंगे।
वेबसीरीज ‘शो स्टॉपर’ की शूटिंग भी
बुधवार से भोपाल की कई लोकेशन पर एक्टर अंकुर भाटिया और वलुस्चा डिसूजा स्टारर वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ की शूटिंग भी शुरू होगी। इस वेबसीरीज की स्टारकास्ट मंगलवार को भोपाल आ गई थी।