इंदौर में नौकरी का झांसा देकर हॉस्पिटल अटेंडर से रेप
इंदौर। इंदौर के निजी अस्पताल में काम करने वाली एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी सुपरवाइजर ने पीड़िता को अपने घर बुलाया। वहां उसने अच्छी नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद भी वह बार-बार पीड़िता को अपने घर बुलाने लगा। इससे परेशान होकर उसने अस्पताल जाना छोड़ दिया तो पति के पूछताछ की। जिसमें महिला ने आपबीती बताई। तब पीड़िता थाने पहुंची और रेप का केस दर्ज कराया।
कनाड़िया पुलिस ने शादीशुदा महिला की शिकायत पर ग्राम कनाड़िया निवासी अजय देवड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता निजी अस्पताल में अटेंडर का काम करती है। यही पर अजय सुपरवाइजर है। अजय बातचीत में कहता था कि वह पीड़िता का प्रमोशन करवा देगा। सैलरी भी बढ़वा देगा। वह इस तरह से बात करते हुए झांसा देता गया। इस दौरान कई बार मोबाइल पर कॉल भी कर देता था।
लोकेशन पूछकर कहा-भाई तुम्हें लेने आ रहा
5 अक्टूबर 2024 को अजय ने पीड़िता को कॉल के किया। इस दौरान लोकेशन पूछी और कहा कि भाई विजय तुम्हें लेने आ रहा है। अस्पताल से छुटने के बाद जब पीड़िता घर की ओर निकली तो विजय बाहर बाइक पर मिला। इसके बाद वह बाइक पर अपने साथ अजय के पास उसके घर ग्राम कनाड़िया सुहाग होटल के पास लेकर गया।
यहां से विजय चला गया। इसके बाद अजय ने बातचीत में कहा कि तुम छोटी नौकरी करती हो। एक अन्य अस्पताल में जान पहचान है। तुम्हें वहां बड़ी नौकरी लगवा दूंगा। सैलरी अच्छी मिलेगी। इसके बाद उसने दुष्कर्म किया। धमकी भी दी कि किसी को यह बात बताई तो जान से खत्म कर देगा।
इसके बाद उसने भाई को कॉल कर बुलाया ओर अस्पताल वापस छोड़ने की बात कही। तब से अजय बार-बार धमकी देकर बुलाने लगा। उसकी हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने काम पर जाना छोड़ दिया। इस दौरान पति ने काम पर नहीं जाने को लेकर पूछताछ की तो पति को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाने आकर मामले में आरोपी पर केस दर्ज कराया।