009 की चैंपियन टीम IPL से क्यों हटी:एक के खिलाफ सचिन की टी-20 सेंचुरी
स्पोर्ट्स डेस्क। IPL के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में ओपनिंग मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 2008 में खेले गए IPL के पहले सीजन से टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।
इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन 18 साल के IPL इतिहास में 5 टीमें ऐसी भी रहीं, जो अब टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। इनमें से एक के खिलाफ तो सचिन तेंदुलकर ने अपना इकलौता टी-20 शतक भी लगाया है। वहीं एक टीम तो चैंपियन बनने के बावजूद टूर्नामेंट से गायब हो गई।
सचिन का शतक KTK के खिलाफ आया
रोंदेवू स्पोर्ट्स वर्ल्ड कंपनी ने 2010 में 1555 करोड़ रुपए में कोच्चि टीम खरीदी। 2011 के सीजन में टीमों को 8 से बढ़ाकर 10 किया गया। कोच्चि टूर्नामेंट की 9वीं टीम थी। महेला जयवर्धने की कप्तानी में टीम के पास ब्रेंडन मैक्कुलम, रवींद्र जडेजा, मुथैया मुरलीधरन, आरपी सिंह और श्रीसंथ जैसे स्टार खिलाड़ी थे। इसके बावजूद टीम 14 में से 6 ही मैच जीत सकी और पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहकर प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी।
कोच्चि ने एक ही सीजन खेला, लेकिन उनके खिलाफ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने टी-20 करियर का इकलौता शतक लगा दिया। 15 अप्रैल 2011 को वानखेड़े स्टेडियम में सचिन की सेंचुरी से मुंबई इंडियंस ने 182 रन बनाए। हालांकि, ये स्कोर टीम की जीत के लिए काफी नहीं रहा, कोच्चि ने 19 ओवर में 2 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। मैक्कुलम ने मैच विनिंग 81 रन बनाए।