भीम-सेना प्रदेश प्रमुख एक साल के लिए जिला बदर
बैतूल। बैतूल कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने भीम सेना के प्रदेश प्रमुख पंकज अतुलकर को एक साल के लिए जिला बदर कर दिया है। उन्होंने आज इसके आदेश जारी किए।
पंकज के खिलाफ पिछले साल जिला बदर का मामला दर्ज किया गया था। जारी किए गए आदेश के मुताबिक पंकज 2014 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न है। उसके विरुद्ध थाना कोतवाली में मारपीट करने, धोखाधड़ी, बलवा वैधानिक निर्देशों को न मानते हुए उनका उल्लंघन करना, मारपीट करना, लोगों के साथ धोखाधड़ी करना, छल करना, लोगों से जबरन वसूली करना, अड़ीबाजी करने के मामले दर्ज हैं।
इन मामलों पर आरोपी है भीम सेना का प्रदेश प्रमुख
इसके अलावा, सोशल मीडिया पर धमकी देना, शासकीय सेवकों को शासकीय कार्य करने से रोकना एवं उनके साथ झूमा झटकी करना, सोशल मीडिया में भड़काऊ कमेंट करने एवं लोगों को डराने धमकाने के अपराध न्यायालय में विचाराधीन हैं। कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। पंकज पर कई अपराधों के 13 मामले दर्ज हैं।
1 वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर हुआ
कलेक्टर ने आज इस मामले में अनावेदक की लगातार अनुपस्थिति की कारण उसके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किया है, जिसमें उसे जिला बैतूल एवं उससे लगे सीमावर्ती जिले छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, खंडवा एवं हरदा की राजस्व सीमाओं से 1 वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर कर दिया है।