KKR-LSG के बीच IPL मैच अब गुवाहाटी में होगा
स्पोर्ट्स डेस्क। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के बीच होने वाला IPL मैच अब गुवाहाटी में खेला जाएगा। पहले यह मुकाबला 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि, इस दिन रामनवमी होने के कारण कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा देने से मना कर दिया।
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने इस बात की जानकारी दी। KKR-LSG के बीच सीजन का 19वां मैच 6 अप्रैल को ही होगा, लेकिन वेन्यू कोलकाता की बजाय गुवाहाटी का बारसपारा स्टेडियम में रहेगा। हालांकि, वेन्यू शिफ्ट को लेकर BCCI ने आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के भी 2 मैच खेले जाने हैं।
65,000 दर्शकों को संभालना मुश्किल- CAB अध्यक्ष
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बताया था कि राम नवमी पर पश्चिम बंगाल में 20 हजार से ज्यादा जुलूस निकलेंगे। इसलिए पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा रखने की जरूरत पड़ेगी। जिसके बाद क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया, हमने पुलिस के साथ 2 मीटिंग की, लेकिन मैच के लिए हरी झंडी नहीं मिल पाई। सुरक्षा न होने से मैच में 65,000 दर्शकों की भीड़ को संभालना मुश्किल होगा। इसलिए मुकाबला अब गुवाहाटी में शिफ्ट किया जाएगा।