पुरानी रंजिश में दोस्त ने किया चाकू से हमला
इटारसी। इटारसी के मालवीयागंज इलाके में एक युवक पर उसके ही दोस्त ने चाकू से हमला कर दिया। घटना बूढ़ी माता मंदिर के पीछे रात 9:30 से 10 बजे के बीच की है। 18 वर्षीय आशीष टाक अपने दोस्त जईयू और दक्ष के साथ बैठा हुआ था। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों ने पुरानी रंजिश के चलते आशीष के सिर और हाथ पर चाकू से वार कर दिया। वहीं हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
आरोपियों पर केस दर्ज
थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि सभी आरोपी और पीड़ित एक दूसरे के दोस्त हैं। हमलावर ने आशीष को जान से मारने की धमकी भी दी। घायल आशीष को इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 118(1), 351 (3 ),3(5) bns के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी और फरियादी पढ़ाई लिखाई नहीं करते हैं बल्कि मेहनत मजदूरी का काम करते हैं।