इंदौर में किसान से लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
इंदौर। इंदौर के छोटी ग्वालटोली इलाके में किसान से लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट की गई नकदी और बाइक बरामद कर ली है।
पटेल ब्रिज पर किसान से लूट
पुलिस के अनुसार, देपालपुर के किसान विनय जाट खरीदारी के लिए इंदौर आए थे। दो दिन पहले जब वह पटेल ब्रिज के पास से गुजर रहे थे, तब सोहन निवासी छत्रीपुरा और उसके साथी कुंदन ने उन्हें लूट लिया और फरार हो गए।
सीसीटीवी से मिले सुराग, छत्रीपुरा से गिरफ्तारी
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दोनों आरोपी दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर टीआई संजू कामले की टीम ने जांच शुरू की और छत्रीपुरा इलाके में पहुंचकर सोहन की पहचान की। पूछताछ में उसने लूट की वारदात कबूल की।
पहले भी दर्ज हैं मामले
पुलिस ने बताया कि सोहन पर पहले भी लूट के मामले दर्ज हैं। फिलहाल, उससे आगे की पूछताछ जारी है और पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उन्होंने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।