रिटायर्ड रेलकर्मी का ATM बदलकर निकाले 85 हजार
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के पुरानी इटारसी में एटीएम में रेलवे के रिटायर्ड एक बुजुर्ग 85 हजार रुपए की ठगी हो गई। एटीएम से नोट नहीं निकलने पर वहां मौजूद अज्ञात युवक ने मदद करने के बहाने कार्ड बदल लिया। फिर नर्मदापुरम जाकर एटीएम से 3 बार में 25 हजार रुपए कैश और एक ज्वेलर्स शॉप में 60 हजार रुपए का गोल्ड (सोना) खरीद लिया। बैंक खाते से रुपए निकले का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद बुजुर्ग को ठगी के बारे में पता लगा। इसके बाद तुरंत उन्होंने अपनी बेटी, बैंक और पुलिस को बताया। शिकायत के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की। तब नर्मदापुरम के एटीएम और ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में ठग दिखाई दिया। पुलिस फुटेज में दिख रहे हुलिए के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
इटारसी के 12 बंगला इलाके की वेंकटेश कॉलोनी निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी कुंदनलाल मालवीया ने बताया सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे बेटी नेहा का एटीएम कार्ड लेकर पुरानी इटारसी के शनि मंदिर के सामने एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने के लिए गए थे। रुपए नहीं निकल नहीं रहे थे। एटीएम में ही पीछे खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने मदद देने की बात कही ताे उन्होंने कार्ड उसे दे दिया। ठग ने बातों ही बातों में बुजुर्ग को किसी मनीष भलावी नाम के व्यक्ति का एसटीएम कार्ड पकड़ाया और चला गया। आरोपी ठग बुजुर्ग के कार्ड का पिन देख चुका था। उसने बाद उसने रुपए निकाले और खरीदी की।