केंद्रीय मंत्री शिवराज के बेटे की बारात इंदौर से रवाना
इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय की बारात कल देर रात इंदौर पहुंची। बसों से आई बारात आज इंदौर एयरपोर्ट से जोधपुर के लिए रवाना हो गई। बारात का स्वागत करने के लिए कल बड़ी संख्या में भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि पहुंचे।
कार्तिकेय का विवाह जोधपुर में होना है, जिसके लिए पिछले तीन-चार दिनों से विवाह की रस्में उनके भोपाल स्थित निवास पर चल रही थीं। पिछले महीने उनके छोटे पुत्र का विवाह भोपाल में संपन्न हुआ था।
कल रात बारात जोधपुर जाने के लिए इंदौर पहुंची। भोपाल से बसों में आई बारात को बायपास स्थित एक होटल में ठहराया गया था। रात 1 बजे पहुंची बारात का स्वागत मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, विधायक गोलू शुक्ला, मालिनी गौड़, राजेश सोनकर, सावन सोनकर, सुमित मिश्रा, गौरव रणदिवे सहित कई भाजपा नेताओं ने किया।
बताया जा रहा है कि कल रात भोपाल से इंदौर आते समय पूरे रास्ते में भाजपा नेताओं ने शिवराज सिंह चौहान के बेटे की बारात का स्वागत किया।