मुलताई में दूषित पानी से 200 बीमार, आरआई सस्पेंड
बैतूल। मुलताई के तिलक और शास्त्री वार्ड में दूषित पानी से 200 से अधिक लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हो गए। जिला अस्पताल की चिकित्सा टीम मरीजों का उपचार कर रही है। इसको लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने रविवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने घर-घर जाकर पीड़ितों से मुलाकात की। पानी की टंकी की सफाई और पुरानी पाइपलाइन बदलने के आदेश दिए गए।
कलेक्टर ने काम में लापरवाही बरतने पर आरआई को तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही सीएमएचओ डॉ. रविकांत उईके को प्रभावित वार्डों में 24 घंटे पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रखने को कहा गया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को गंभीर मरीजों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड की नालियों, वॉल चैंबरों और पानी की टंकी का निरीक्षण किया। नगर पालिका को वॉल चैंबरों के पास गंदा पानी डालने वालों पर कार्रवाई करने को कहा।
वार्ड में दवाओं का वितरण करें
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की। गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर करने के लिए पर्याप्त एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा। पीएचई विभाग को विभिन्न स्थानों से पानी के नमूने लेने और वार्ड में दवाइयां वितरित करने के लिए कहा। इसके अलावा कलेक्टर ने मासोद नाका स्थित पानी की टंकी, खरसाली गांव के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और हरदौली डैम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनीता पटेल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हरदौली के पानी को जांच के लिए भेजा पर जांच रिपोर्ट नहीं आई
नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर ने बताया कि हरदौली के पानी को जांच के लिए भेजा गया था। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोनों वार्डों में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जाए। नगर पालिका ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पाइपलाइन से जल आपूर्ति बंद कर दी है। अब टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। नागरिकों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है।
प्रशासन ने वार्ड की नालियों की सफाई के आदेश दिए हैं। जनपद क्षेत्र की पानी की टंकी की सफाई भी की जाएगी। नगर पालिका ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है। साथ ही अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने को कहा है। नपा अध्यक्ष के साथ सभापति शिल्पा शर्मा, नगर पालिका उपयंत्री योगेश अनेराव, राजस्व शाखा प्रभारी जी आर देशमुख, जलप्रदाय शाखा प्रभारी अर्जुन पिपले भी मौजूदथे।